मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ ईडी और इनकम टैक्स के छापे क्यों पड़े हैं? इनकम टैक्स ने दो दिन पहले भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तीन कारोबारियों के यहां छापे मारे। कुल 52 जगहों पर छापे मारे गए। इसमें से भोपाल में 49 जगह छापेमारी हुई। क्या इन छापों का संबंध विधानसभा में लिए गए रिटायर्ड अफसरों के नाम लेने से भी जुड़ा है?
एमपी में ताबड़तोड़ ED-IT रेड, निशाने पर कौन?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Dec, 2024

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने से पहले इनकम टैक्स ने जिस दिन छापा मारा था, उस दिन उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने राज्य के एक रिटायर्ड बड़े अफसर सहित कई नाम सदन में लिए थे।
दरअसल, छापेमारी में कुछ ऐसे भी कारोबारी हैं, जिनके तार मध्य प्रदेश राज्य के रसूखदारों से जुड़े हुए हैं। रसूखदारों में मौजूदा और रिटायर्ड नौकरशाहों के अलावा अनेक नेताओं के नामों की गूंज हो रही है।