मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ ईडी और इनकम टैक्स के छापे क्यों पड़े हैं? इनकम टैक्स ने दो दिन पहले भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तीन कारोबारियों के यहां छापे मारे। कुल 52 जगहों पर छापे मारे गए। इसमें से भोपाल में 49 जगह छापेमारी हुई। क्या इन छापों का संबंध विधानसभा में लिए गए रिटायर्ड अफसरों के नाम लेने से भी जुड़ा है?