दलित समुदाय की अंजना अहिरवार, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था, रविवार को मध्य प्रदेश के सागर में अपने चाचा का शव ले जा रही एम्बुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई। अंजना ने पिछले साल अगस्त में मामला दर्ज कराया था और दावा किया था कि उसके भाई को कुछ कथित उच्च जाति के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था, जो उस पर उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
रसूखदारों का सिस्टमः एमपी के सागर में दलित लड़की की मौत कैसे हुई
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अभी देश ने देखा कि पुणे में एक रसूखदार के बेटे को बचाने के लिए सिस्टम ने किस तरह काम किया। अब दूसरा मामला मध्य प्रदेश के सागर से सामने आ रहा है। जहां एक दलित लड़की की एम्बुलेंस से गिरकर मौत हो गई। जबकि उसके साथ पुलिस थी। पूरा मामला हिला देने वाला है लेकिन मुख्यधारा का मीडिया शायद ही इसे महत्व दे। कितने लोगों को यूपी का हाथरस कांड याद है, कितने लोगों को उन्नाव का कांड याद है। बहरहाल, इस मामले को भी जान लीजिएः
