इंदौर के मुसलिम बाहुल्य इलाक़ों में क्या कोरोना संक्रमण को छिपाया जा रहा है? ज़िला प्रशासन तमाम कोशिशों के बाद भी क्या संक्रमणग्रस्त बस्तियों में लोगों के कथित असहयोग के चलते इस तरह की प्रवृत्ति को काबू में नहीं कर पा रहा है? ये और ऐसे अनेक सवाल तब उठने लगे हैं जब इंदौर के कोरोना संक्रमण से ज़्यादा प्रभावित बस्तियों से लगे कब्रिस्तानों में ‘बड़ी संख्या’ में जनाज़ों के पहुँचने लगे हैं।