मास्क न पहनने वालों के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस बेहद सख़्त रूख़ अपना रही है। दिल्ली में मास्क न पहनने को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को 32 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिम इलाक़े में की गई है।
कोरोना: मास्क न पहनने पर दिल्ली में 32 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज
- दिल्ली
- |
- |
- 10 Apr, 2020
दिल्ली में मास्क न पहनने को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को 32 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है।

दिल्ली सरकार इसे लेकर पहले ही सख़्त आदेश दे चुकी है। सरकार ने कहा है कि बिना मास्क पहने अगर आप घर से निकले तो आपको 6 महीने तक की जेल हो सकती है और 200 से 1000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। सरकार की ओर से कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।