loader

विवेक तन्खा का बीजेपी पर तंज- वापसी के लिए कश्मीरी पंडित परिवहन नहीं मांग रहे 

कश्मीरी पंडितों के पुराने ज़ख्मों को फिर हरा कर देने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर छिड़ी बहस और मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा अब इस पर भिड़ गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी कराएगी। नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा, ‘जो जाना चाहते हैं, उनकी लिस्ट दें। वापसी करने वालों को प्रदेश की सरकार कश्मीर जाने में मदद करेगी।’

उनके इस बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए माहौल तैयार करने की ज़रूरत है, न कि परिवहन में किसी सहायता की दरकार।

ताज़ा ख़बरें

विवेक तन्खा एक अप्रैल को संसद में प्राइवेट बिल लेकर आ रहे हैं। उनके द्वारा लाया जा रहा बिल विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी और पुख्ता सुरक्षा समेत अन्य मसलों से जुड़ा हुआ है। तन्खा के इसी प्रस्तावित बिल को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों की लिस्ट विवेक तन्खा से मांगी है। 

विवेक तन्खा खुद भी कश्मीरी ब्राम्हण हैं। हालाँकि उनके पूर्वज 100 वर्ष पूर्व कश्मीर छोड़ मध्य प्रदेश में आकर बस गए थे।

तन्खा ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘कश्मीरी पंडितों के दर्द से वे और उनका परिवार बावस्ता है। उनके बहुतेरे रिश्तेदारों ने दर्द को भोगा है। लिहाजा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को देखने की ज़रूरत वह महसूस नहीं करते हैं।’ 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के संदर्भ में राज्यसभा सांसद तन्खा ने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों को परिवहन व्यवस्था की ज़रूरत नहीं, बल्कि सुरक्षा और पुनर्वास की नीति चाहिए।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं मिश्रा जी से कहना चाहता हूँ कि समस्या वापस जाने की नहीं है। कश्मीरी पंडित सक्षम हैं, वापस तो वे खुद जा सकते हैं। समस्या है वापस जाकर उनके सामने आने वाली परेशानियों की। समस्या है उनकी सम्पत्ति की, जो चली गई है, वो उनको कैसे वापस मिलेगी या कैसे उसका मुआवजा मिलेगा? समस्या है, वहां जाकर वो करेंगे क्या, उनकी नौकरियों की समस्या है, जब वो पहुंचेंगे तो क्या शासन में उनको स्थान मिलेगा? उनके जो तमाम मंदिर हैं, अन्य स्थान हैं उनकी देखरेख कौन करेगा? उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कौन रहेगा? कौन उनकी सुरक्षा करेगा?’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

विवेक तन्खा ने कहा, ‘इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर एक बिल तैयार किया है, जो एक अप्रैल को प्राइवेट मेंबर बिल के रूप में संसद में रखा जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि विस्थापित कश्मीरी ब्राम्हणों का भला चाहने वाले बीजेपी के लोग उस बिल का समर्थन करें, अगर आगे चलकर वो बिल कानून बन गया तो लोग खुद उस कानून के सहारे वापस चले जाएंगे। उन्हें किसी की मदद की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।’ 

तन्खा ने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि विस्थापित कश्मीरी ब्राम्हणों को उनके अधिकार वापस मिल जाएं, ताकि वे खुद अपने घर जा सकें।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें