कश्मीरी पंडितों के पुराने ज़ख्मों को फिर हरा कर देने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर छिड़ी बहस और मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा अब इस पर भिड़ गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी कराएगी। नरोत्तम मिश्रा शिवराज सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा, ‘जो जाना चाहते हैं, उनकी लिस्ट दें। वापसी करने वालों को प्रदेश की सरकार कश्मीर जाने में मदद करेगी।’
विवेक तन्खा का बीजेपी पर तंज- वापसी के लिए कश्मीरी पंडित परिवहन नहीं मांग रहे
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 28 Mar, 2022

कश्मीरी पंडितों की सूची मांगने और कश्मीर वापस जाने में मदद करने के नरोत्तम मिश्रा के दावों पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने तंज कसा है और कहा है कि वे परिवहन व्यवस्था की मांग नहीं कर रहे हैं। जानिए, दोनों नेताओं में क्या चल रही है बयानबाजी।
उनके इस बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए माहौल तैयार करने की ज़रूरत है, न कि परिवहन में किसी सहायता की दरकार।