स्वयं को श्रीराम जन्म भूमि के पूर्व सदस्य और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती महाराज के नाती के तौर पर प्रचारित करने वाले एक महंत को मध्य प्रदेश पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेप की इस घटना को रीवा के सर्किट हाउस (सरकारी राज निवास) में अंजाम दिया। सर्किट हाउस का रूम हाल ही में जेल से छूटे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के नाम से बुक था।