केन्द्रीय मंत्री और एक जमाने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अचानक ‘हमलावर’ क्यों हो गई है? मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस सवाल की गूंज हो रही है! बीते दो दिनों में कांग्रेस ने सिंधिया पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। सिंधिया को आड़े हाथों ‘लेने वाले नामों’ की वजह से सवालों की ‘गूंज’ कुछ ज्यादा ‘गहरा’ गई है।