मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का ‘गाय प्रेम’ सवालों के घेरे में हैं। मध्य प्रदेश की बदहाली किसी से छिपी हुई नहीं है। कोरोना ने राज्य के खजाने को कंगाल कर दिया है। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार सरीखे के मूलभूत मसलों से कहीं ज़्यादा तवज्जो पाने वाले मसलों को लेकर अब सरकार की कान खिंचाई तेज़ हो चली है।