बहुचर्चित बुल्ली बाई ऐप के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़ गए हैं। मामले में हुई चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया राजस्थान का मूल निवासी यह छात्र वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीईटी) के मध्य प्रदेश स्थित कैंपस से बीटेक कर रहा है। बुल्ली बाई ऐप का मास्टर माइंड इसे ही बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई है।