loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

जीत

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

सुराना में घरों पर इस तरह लिखा हुआ है।

ये क्या! शिवराज के मध्य प्रदेश में हिन्दुओं ने दी पलायन की चेतावनी

मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के एक गांव से हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा पलायन की चेतावनी दिए जाने से खलबली मच गई है। राजस्थान की सीमा से लगे रतलाम जिले के सुराना गांव के कुछ हिन्दुओं ने पलायन की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने घर और अन्य संपत्ति बेचने की सूचनाएं घरों एवं संपत्ति पर चस्पा कर दी है। इसके बाद शिवराज सरकार ने बुधवार शाम आनन-फानन में गांव में पुलिस चौकी की स्थापना कर दी है और पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

लगभग 2200 की आबादी वाले इस गांव में कई युवाओं ने न्यूज चैनलों से कहा है, ‘गांव के मुसलिम समुदाय के लोग हिन्दुओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। झूठे मामले पुलिस में दर्ज कराये जा रहे हैं। पूरा गांव अतिक्रमण की गिरफ्त में है। शिकायत के बावजूद अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।’

ताज़ा ख़बरें

गांव की कुल आबादी में हिन्दू और मुसलिमों का अनुपात क्रमशः 40:60 का है। काफी समय से छिटपुट घटनाएँ हो रही हैं। मगर बीते दो दिनों से गांव में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हैं। टकराव के हालात भी बताये जा रहे हैं। बुधवार सुबह ग्रामीणों का दल जिला मुख्यालय रतलाम पहुंचकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मिला है। दल ने कह दिया है, ‘अगले तीन दिनों में सभी हिन्दू गांव को छोड़कर चले जायेंगे।’

ग्रामीणों की चेतावनी ने प्रशासन को चिंतित कर दिया है। खबर भोपाल भी पहुंची है। सरकार हरकत में है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच का आदेश देते हुए बुधवार की शाम को सुराना गांव में चौकी की स्थापना करवा दी है। सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में 10 पुलिस वालों का अमला यहां तैनात किया गया है।

मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से कहा है, ‘मध्य प्रदेश की सरकार सुराना गांव को कैराना (राजस्थान का एक गांव जहां मुसलिमों के भय से पलायन की घटना हुई थी) नहीं बनने दिया जायेगा। जो भी भय फैलायेगा, उस पर सख़्त एक्शन होगा।

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

‘नेतागिरी है विवाद की असली जड़’

सुराना गांव के पुराने रहवासी अयाज शाह मीडिया से कह रह हैं, ‘विवाद की जड़ हिन्दू-मुसलिम नहीं है। नई पौध नेता बनने के लिए आपसी लड़ाई को सांप्रदायिक विवाद का रंग दे रही है।’

अयाज शाह का यह भी कहना है, ‘सुराना गांव आपसी सौहार्द और भाई-चारे के लिए पहचाना जाता रहा है। पिछले कुछ वक़्त से युवाओं को सांप्रदायिकता की आड़ में अपनी नेतागिरी चमकाने की लत लगी हुई है। दोनों समुदाय के युवा इस तरह का प्रयास करके गांव के माहौल को खराब करने पर आमादा हैं।’

ratlam surana village hindu community migration controversy - Satya Hindi
सुराना में घरों पर इस तरह लिखा हुआ है।

‘हम हर सजा भुगतने को तैयार हैं’

ज़िला प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच के लिए एसडीएम/एसडीओपी की अगुवाई में समिति बनाई है। दोनों समुदायों के दो-दो प्रतिष्ठित ग्रामीणों को समिति में रखा गया है।

समिति में सदस्य बनाये गये अय्यूब ख़ान का कहना है, ‘अपनी राजनीति चमकाने के अलावा गांव के लिए चलने वाले निजी परिवहन पर एकाधिकार भी विवाद की जड़ है। चार दिन पहले गांव एक हिन्दू युवक की मैजिक और रतलाम के एक मुसलिम ऑनर की बस में सवारी को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देते हुए मामले को तूल दिया गया है।’

ख़ास ख़बरें

कलेक्टर बोले- पलायन नहीं होने दिया जायेगा

जिले के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है, ‘गांव से पलायन जैसे हालात पैदा नहीं होने दिये जायेंगे। कमेटी बना दी गई है। जांच हो रही है। अतिक्रमण और अन्य समस्याओं का निराकरण जल्दी कर दिया जायेगा।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान करते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी। सुराना गांव के तीन से ज़्यादा गंभीर केस वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के ख़िलाफ़ एनएसए जैसा एक्शन भी लिया जायेगा।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें