चुनाव में काले धन के लेन-देन से जुड़े मध्य प्रदेश के चर्चित मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई आला नेताओं के नाम सामने आये हैं। शिवराज सरकार के तीन मंत्री भी इस मामले में लपेटे में हैं।
चुनाव में काला धन: नाथ व दिग्विजय पर शिकंजा!
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 19 Dec, 2020

संजीव श्रीवास्तव
चुनाव में काले धन के लेन-देन से जुड़े मध्य प्रदेश के चर्चित मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई आला नेताओं के नाम सामने आये हैं।
बता दें कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है। यह रिपोर्ट मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को भी भेजी गई है। बोर्ड ने मध्य प्रदेश के तीन आईपीएस अफसरों और राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी के नाम का उल्लेख करते हुए चारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के लिए कहा है।
बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में अनेक नेताओं और उद्योगपतियों के नामों का भी खुलासा किया है। साथ ही कहा है कि शक के दायरे में आने वाले नेता, उद्योगपति और अन्य संदेही लोगों के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज करते हुए पूरी पड़ताल की जाये।