मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी उत्पात मचाये जाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई शर्मनाक और सुरक्षा घेरे को तोड़कर जबरिया मंदिर में घुसने की घटना से मंदिर परिसर में भारी अफरा-तफरी मची। लोग सहमे रहे। आम दर्शकों को दर्शन के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।