मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स की जमीन फिर सुर्खियों में है। नेशनल हेराल्ड केस और भोपाल से जुड़ी जमीन के केस की फाइल खोले जाने के निर्णय की वजह से प्रेस कॉम्प्लेक्स एक बार फिर चर्चा में आ गया है। राज्य सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दी गई जमीन के दुरूपयोग और लैंडयूज सहित तमाम गड़बड़ियों की जांच का एलान किया है।
नेशनल हेराल्डः बीडीए ने 7 करोड़ का प्लॉट 4 करोड़ में क्यों बेचा?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 11 Aug, 2022

नेशनल हेराल्ड को संचालित करने वाले एसोसिएट जनरल्स लिमिटेड (एजेएल) कंपनी की भोपाल की जमीन को खुर्द-बुर्द किये जाने के आरोपों से जुड़ी पड़ताल में जानिए क्या कुछ और पता चला है।
हालांकि वरिष्ठ आईएएस से जांच की घोषणा कराने वाली शिवराज सरकार ने सप्ताह भर बाद भी जांचकर्ता अफसर का नाम और जांच के बिन्दु घोषित नहीं किये हैं।
‘सत्य हिन्दी’ ने नेशनल हेराल्ड को संचालित करने वाले एसोसिएट जनरल्स लिमिटेड (एजेएल) कंपनी की भोपाल की जमीन को खुर्द-बुर्द किये जाने के आरोपों से जुड़ी पड़ताल की है। अनेक ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो गंभीर गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोपों को पुष्ट कर रहे हैं। छानबीन में प्रेस कॉम्प्लेक्स में अन्य मीडिया हाउसेस और अखबार मालिकों की जमीनों से जुड़े अनेक चौंकाने वाले ‘किस्से और कहानियां’ भी सामने आ रही हैं।