मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर के सुप्रसिद्ध और हिन्दू मत की आस्था के बड़े केन्द्र महाकाल मंदिर परिसर में उत्पात मचाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद भाजयुमो की राज्य इकाई ने भी डेढ़ दर्जन नेताओं को कारण बताओ नोटिस थमाकर शुक्रवार शाम तक जवाब देने के निर्देश दिये हैं।