मोदी सरकार में मंत्री और कांग्रेस के पुराने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। सिंधिया और उनके समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के पुराने नेता पचा नहीं पा रहे थे। शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह ने तो अब सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ मुखरता के साथ ‘मोर्चा’ खोल दिया है। खींचतान का आलम यह है कि नाराज भूपेन्द्र सिंह के निशाने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी आ गए हैं।