मध्य प्रदेश के इंदौर में मुसलिम धर्मावलंबियों के ख़िलाफ़ रासुका हटाये जाने की माँग बीजेपी आख़िर क्यों कर रही है? इस सवाल पर सियासत तेज़ हो गई है। प्रतिबंध के बावजूद मोहर्रम के दिन ताजिए निकालने को लेकर एक पूर्व पार्षद समेत क़रीब डेढ़ दर्ज़न लोग रासुका और अन्य गंभीर धाराओं में जेल में बंद हैं। इन्हें ज़मानत नहीं मिल पा रही है।
मध्य प्रदेश: ताजिए निकालने वालों पर पहले रासुका ‘लगवाया’, अब हटाने की माँग क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 10 Sep, 2020

इंदौर में ताजिए निकालने पर रासुका लगवाया गया था लेकिन अब बीजेपी ही उसे हटवाने की माँग करने लगी है। कोरोना में विधानसभा उपचुनाव प्रचार में बीजेपी कार्यकर्ता भी एनएसए की जद में आ सकते हैं।
मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता और इंदौर के नेता उमेश शर्मा ने इस पूरे मामले पर नये सिरे से विचार करने का प्रशासन से आग्रह किया है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘मौजूदा परिस्थिति में उस्मान पटेल की रासुका पर पुनर्विचार करना चाहिए। संभव हो तो निरस्त किया जाना चाहिए।’ हालाँकि इस पर जब सवाल उठने लगे तो उन्होंने बाद के एक ट्वीट में कहा कि यह उनके निजी विचार हैं।