मध्य प्रदेश के इंदौर में मुसलिम धर्मावलंबियों के ख़िलाफ़ रासुका हटाये जाने की माँग बीजेपी आख़िर क्यों कर रही है? इस सवाल पर सियासत तेज़ हो गई है। प्रतिबंध के बावजूद मोहर्रम के दिन ताजिए निकालने को लेकर एक पूर्व पार्षद समेत क़रीब डेढ़ दर्ज़न लोग रासुका और अन्य गंभीर धाराओं में जेल में बंद हैं। इन्हें ज़मानत नहीं मिल पा रही है।