मध्य प्रदेश स्वास्थ्य महकमे के आला अफ़सरों ने क्या तब्लीग़ी जमात के मुखिया मौलाना साद की तरह ‘बर्ताव’ नहीं किया है? इस तरह के अनेक सवाल मध्य प्रदेश में उठ रहे हैं। ख़ासतौर पर भोपाल में हेल्थ डिपार्टमेंट के कनिष्ठ कर्मचारियों के परिजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ‘जमाती’ की संज्ञा देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ये वो परिवार हैं जिनके अपने कोरोना की चपेट में आए हैं।