मध्य प्रदेश में 2 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी और 28 नवंबर को चुनाव होंगे। प्रदेश में अब तक बीजेपी और कांग्रेस का ही राजनीतिक दबदबा रहा है। पिछले 15 सालों से बीजेपी यहां जीत हासिल करती आ रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार उसे मौका देगी और इसके लिए वह कई कारण गिना रही है। लेकिन बीएसपी से गठबंधन न होने के कारण कांग्रेस के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाना आसान नहीं होगा। चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में कई छोटे राजनीतिक दलों का गठन हुआ है और इसने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। आइए समझते हैं कि प्रदेश के राजनीतिक हालात क्या हैं।
शिवराज के सामने हैं ढेरों चुनौतियाँ, मुक़ाबला रोमांचक
- मध्य प्रदेश
- |
- 27 Nov, 2018
मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे। बीजेपी यहाँ 15 साल से सत्ता में है लेकिन इस बार कांग्रेस को वापसी की उम्मीद है।
