मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद से ‘लाड़ली बहना योजना’ पर छाया कुहासा बुधवार को छंट गया। मोहन यादव सरकार ने 10 जनवरी को लाड़ली बहनों को किश्त का भुगतान कर दिया, लेकिन भुगतान के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा लाड़ली बहनें ‘घट’ गईं। बहनों की संख्या ‘घटने’ पर बवाल मच गया है।
शिवराज के जाते ही एमपी में घट गई 1.57 लाख लाडली बहनें
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 10 Jan, 2024
मोहन यादव सरकार ने 10 जनवरी को लाड़ली बहनों को किश्त का भुगतान कर दिया, लेकिन भुगतान के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा लाड़ली बहनें ‘घट’ गईं। बहनों की संख्या ‘घटने’ पर बवाल मच गया है।
