लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण इलाक़ा है और 2013 में मुज़फ़्फ़रनगर में हुए दंगों के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण हुआ था। इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला था और उसे अकेले दम पर 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली थी। कहा जा सकता है कि इन सीटों पर होने वाला मतदान यह तय करेगा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतदान का रुझान क्या रहेगा।