कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी तरक्की देते हुए राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी है। राहुल गाँधी के इस फ़ैसले के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं तक का जोश बल्लियों उछल रहा है। प्रियंका को महासचिव बनाए जाने की ख़बर के बाद कांग्रेस दफ़्तर में ढोल-नगाड़े से और आतिशबाजी करके कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी के इस फ़ैसले पर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।