सपा-बसपा गठबंधन ने सभी अटकलों को दरकिनार कर सीटों का पेच भी सुलझा लिया है। गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक साथ इसका एलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने बाग़पत, मथुरा के अलावा अपने कोटे से मुज़फ़्फ़रनगर की सीट देते हुए रालोद का मसला सुलझा लिया है। अब रालोद तीन सीटों पर लड़ेगी जबकि सपा 38 की बजाए 37 सीटों पर। मायावती की पार्टी बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अमेठी व रायबरेली सीट पर गठबंधन कांग्रेस का समर्थन करेगा।