संसद में मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामना देकर बवंडर मचाने वाले मुलायम सिंह यादव ने अब गठबंधन पर तीखा ऐतराज़ जताया है।
मुलायम बोले, गठबंधन ने आधा ख़त्म कर दिया, अपने ही मिटा रहे पार्टी को
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 24 Mar, 2019

मुलायम सिंह ने बीएसपी के साथ गठबंधन करने और आधी सीटों पर सहमति देने के लिए अखिलेश यादव को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि सपा को अपनी ही पार्टी के लोग ख़त्म कर रहे हैं।
लखनऊ में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को गुरुवार को संबोधित करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने कहा कि चुनाव की तैयारियों में बीजेपी आगे निकाल गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और पर्यवेक्षक जगह-जगह जा रहे हैं, लोकसभा सीटों का जायज़ा ले रहे हैं।
मुलायम ने हैरानी जताते हुए कहा कि पार्टी नें अब बीएसपी से गठबंधन कर लिया है और सुनने में आ रहा है कि सीटें आधी रह गई हैं। सपा संस्थापक बोले कि आधी सीट होने से हमारे अपने लोग तो ख़त्म हो गए, कोई मुझे बताए कि आधी किस आधार पर रह गई, गठबंधन को लेकर मैं बात करता तो समझ में आता लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि लड़का बात करके चला गया।