उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन में सीटों का पेच सुलझने लगा है। यूपी की आरक्षित सीटों का बड़ा हिस्सा बसपा के खाते में गया है। लोकसभा की क़रीब दो दर्ज़न सीटों पर बसपा ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। सपा में भी सीटों को लेकर अंदरखाने काफी कुछ तय हो चुका है जिसका एलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा।
सपा-बसपा में सीट बँटवारे का मसला सुलझने लगा, बसपा के कई प्रभारी घोषित
- चुनाव 2019
- |
- कुमार तथागत
- |
- 24 Jan, 2019

कुमार तथागत
लोकसभा की क़रीब दो दर्ज़न सीटों पर बसपा ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। सपा में भी सीटों को लेकर काफ़ी कुछ तय हो चुका है जिसका एलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा।