मौनी अमावस्या के दिन कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी यूपी में अपनी सियासी पारी की शुरुआत करेंगी। प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चुनाव अभियान शुरू करने से पहले कुंभ के मौक़े पर संगम में डुबकी भी लगाएँगी और अखाड़े में संतों के साथ बैठकर धर्म चर्चा भी करेंगी। प्रियंका गाँधी के साथ कुंभ में डुबकी लगाने उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी आएँगे।