loader

क्या कुंभ में कैबिनेट के डुबकी लगाने से सुधरेंगे यूपी के हाल?

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में गंगा तट पर कैबिनेट की बैठक की और पूरे कैबिनेट ने कुंभ में स्नान किया। इससे इस आरोप को बल मिलता है कि सरकार राज्य की समस्याओं के समाधान करने के बजाय लोगों का ध्यान बँटाने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है। पूरे तामझाम के साथ गंगा में डुबकी लगाने के राजनीतिक मायने भी हैं, क्योंकि चुनाव कुछ महीने बाद ही होने हैं। 
गंगा में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने मायावती की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को फिर शुरू करने का एलान भी कर दिया। 

पहले से छोटा होगा एक्सप्रेसवे

चुनाव के ठीक पहले दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे परियोजना शुरू करने का एलान कर आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को कुछ संकेत देने की कोशिश भी की है।  हालाँकि यह एक्सप्रेसवे माया की परियोजना के मुकाबले काफ़ी छोटा यानी क़रीब 600 किलोमीटर का होगा। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक मार्गों के निर्माण पर भी कैबिनेट ने सहमति दी है। सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन करती हुई फ़िल्म 'उरी' को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं, ख़ुद योगी इस फ़िल्म को देखने जाएँगे और वह भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ।
uttar pradesh cabinet Ganga Expressway Yogi Adityanath prayagraj - Satya Hindi
प्रयागराज में मौजूद योगी कैबिनेट
मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, हरदोई, रायबरेली प्रतापगढ़ से लेकर प्रयागराज तक बनने वाला 600 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेसवे विश्व में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

36,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मीडिया सेंटर में बताया कि एक्सेस कंट्रोल्ड फ़ोर लेन गंगा एक्सप्रेसवे को छह लेन का भी किया जा सकता है। इसके निर्माण पर 36,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 6,556 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद प्रयागराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ जाएगा।

इससे पहले 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की परिकल्पना की थी। उस समय गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण नोएडा से लेकर बलिया तक (1047 किलोमीटर) होना था। माया सरकार में इस परियोजना की लागत 40,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर बनने वाली इस परियोजना के लिए डीएलएफ़, एल एंड टी, रिलांयस इंफ़्रा, ओमेक्स-जीवीके, यूनीटेक, जीएसआर और जेपी समूह सहित 18 बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई थी। 
माया सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का काम अपने विश्वस्त जेपी समूह को सौंपा था। लेकिन बाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों व पर्यावरण पर इसके प्रभावों के चलते इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका था।

बैठक का धार्मिक प्रभाव भी दिखा 

क़रीब 56 साल बाद राजधानी लखनऊ से इतर और वह भी प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक का धार्मिक प्रभाव भी नजर आया। योगी ने बताया कि कैबिनेट ने तय किया है कि महर्षि भारद्वाज पार्क के सौन्दर्यीकरण की तर्ज पर महर्षि भारद्वाज के आश्रम का भी सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर प्रयागराज से सटा प्रमुख तीर्थस्थल है। उसे भी विकसित किया जाएगा। वहाँ स्थित आश्रम का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

योगी ने कहा, ‘वैदिक संस्कृति से भौतिक संस्कृति में और पूरी दुनिया में राम को अपनी रामायण के माध्यम से आम जन तक पहुँचाने वाले महर्षि वाल्मीकि का आश्रम प्रयागराज और चित्रकूट के बीच है। वहाँ उनकी भव्य प्रतिमा, रामायण पर शोध संस्थान एवं आश्रम का निर्माण होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें