तीन राज्यों में जीत के बाद पहली बार यूपी पहुँचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने स्वागत के लिए उमड़े नेताओं से कहा, सरप्राइज आने वाला है। अगले कुछ ही मिनटों में प्रियंका गाँधी को पार्टी संगठन में औपचारिक प्रवेश देते हुए उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। प्रियंका के साथ ही मध्य प्रदेश में जीत के नायकों में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है।
प्रियंका के आने से बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन को भी होगी मुश्किल
- चुनाव 2019
- |
- |
- 23 Jan, 2019

चुनाव से ठीक पहले राहुल गाँधी ने प्रियंका गाँधी को महासचिव बनाकर 'मास्टर स्ट्रोक' खेला है। अगले कुछ दिनों में दूसरे दलों के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है।