लोकसभा चुनावों के बीच राहुल गाँधी ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव का मुख्य मुद्दा- नौकरी और अर्थव्यवस्था है, लेकिन अफ़सोस की बात है कि प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री स्टेज पर खड़े होकर वे बातें नहीं कह सकते हैं जो वह 2014 में कह रहे थे। राहुल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री की पूरी पोल खोल दी है। उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें मुद्दों पर घेरा और वह इस पर पूरी तरह से घिर गये हैं। मोदी को नौकरी और किसानों के मुद्दों पर बोलना चाहिए। इन मुद्दों पर वह दिवालिया हैं।’ राहुल गाँधी राजस्थान में एक चुनावी रैली के बाद एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में बातचीत कर रहे थे।
मोदी स्टेज पर वे बातें नहीं कह सकते जो 2014 में कहते थे: राहुल
- चुनाव 2019
- |
- 2 May, 2019
लोकसभा चुनावों के बीच राहुल गाँधी ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री स्टेज पर खड़ा होकर वे बातें नहीं कह सकते हैं जो वह 2014 में कह रहे थे।
