यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने रायबरेली सीट से पर्चा दाख़िल कर दिया है। पर्चा दाख़िल करने के दौरान सोनिया गाँधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमेठी से पर्चा दाख़िल कर दिया है। पर्चा दाख़िल करने से पहले सोनिया गाँधी और स्मृति ईरानी ने हवन-पूजन भी किया। 

पर्चा दाख़िल करने के बाद सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं और आपको 2004 के नतीजे भी याद रखने चाहिए। बता दें कि 2004 में शाइनिंग इंडिया का दम भर रही बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हार मिली थी और कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी थी।