अब तक जितने भी एग्ज़िट पोल के नतीज़े सामने आये हैं, उनसे यह बात साफ़ है कि बीजेपी कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन करने जा रही है। इतना ही नहीं, इन नतीजों से यह भी साफ़ हो गया है कि कांग्रेस और जेडीएस यानी जनता दल (सेक्युलर) के बीच राजनीतिक रिश्ता मधुर नहीं है। चुनाव में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे का साथ नहीं दिया, इसी वजह से बीजेपी को फ़ायदा पहुँचा है। सूत्रों का कहना है कि जेडीएस के नेताओं को शक है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जानबूझकर उनके लोकसभा उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ काम किया है। शक यह भी है कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और उनके दोनों पोतों – निखिल कुमारस्वामी और प्रज्वल रेवन्ना को हराने की भी कोशिश की गयी है।