आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है। जगन मोहन रेड्डी राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा चुनाव में जगन की वाईएसआर कांग्रेस ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को करारी मात दी है। चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को तीन-चौथाई से ज़्यादा बहुमत मिला है। कुल 151 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस की जीत हुई है, जबकि टीडीपी को केवल 23 सीटें ही मिल पायी हैं।