प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन पर हमला करते रहे हैं। उनके मुताबिक़, ये सभी दल मौक़ापरस्त हैं और सिर्फ़ मोदी को हराने के लिए ही गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली के बाद ये हमले और तेज़ हो गए हैं। लेकिन ख़ुद बीजेपी ने 2014 का चुनाव 22 से ज़्यादा दलों के साथ गठबंधन करके लड़ा। 2014 के बाद बीजेपी ने कई छोटी पार्टियों को एनडीए में शामिल करवाया था। इस वजह से, एक समय एनडीए के घटक दलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई थी।
वाह मोदी जी वाह, ‘आप करें तो रासलीला, वे करें तो कैरेक्टर ढीला!’
- चुनाव 2019
- |
- 23 Jan, 2019
पीएम मोदी विपक्षी दलों पर हमला बोलते हैं कि ये दल सिर्फ़ सत्ता पाने के लिए गठबंधन बना रहे हैं। लेकिन ख़ुद वह गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।
