प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प राहुल गाँधी नहीं हो सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में इस मुद्दे को प्रमुखता से उछाला जा रहा है। इसलिए बीजेपी के ज़्यादातर बड़े नेता राहुल गाँधी को नाकारा साबित करने की कोशिश में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर सवाल खड़ा होता है कि क्या यह चुनाव सचमुच मोदी बनाम राहुल ही है? इस बीच अगर देश की राजनीतिक स्थिति पर नज़र डालें तो एक अलग ही तसवीर सामने आती है।