loader

रफ़ाल से ध्यान हटा पाएगा ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब कांग्रेस के साथ एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई में उतर आए हैं। कांग्रेस का नारा ‘चौकीदार चोर है’ की जगह ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा उछाल कर मोदी/बीजेपी ने भ्रष्टाचार के तमाम मुद्दों को दरकिनार करने की कोशिश की है।
यह बहुत आश्चर्यजनक है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट हवाई हमले के जरिए बीजेपी और मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा तथा राष्ट्र गर्व को मुख्य मुद्दा बना रहे थे और अब वे अचानक ‘मैं भी चौकीदार’ जैसे आत्मरक्षात्मक मुद्दे को आगे बढ़ा रहे हैं। क्या बीजेपी को एहसास हो गया है कि देश भक्ति का राग जितनी भी ज़ोर से अलापा जाए, भ्रष्टाचार के शोर को दबाया नहीं जा सकता।
ताज़ा ख़बरें

भ्रष्टाचार का मुद्दा हमेशा रहा ताक़तवर

यहाँ 2014 के चुनावों की पूर्व पीठिका को ध्यान में रखना ज़रूरी है। कांग्रेस के ख़िलाफ़ 2011-12 से ही माहौल बनना शुरू हो गया था। इसमें मुख्य भूमिका थी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की। मोबाइल फ़ोन के लिए 2-जी स्पेक्ट्रम के घोटाले के उछलने के बाद देश में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जन उभार शुरू हो गया था।
मनमोहन सरकार के संचार मंत्री ए. राजा और कनिमोझी की गिरफ़्तारी के बाद से आम लोगों का मनमोहन सरकार से मोह भंग होना शुरू हो गया था। बीजेपी ने भी संसद से सड़क तक इस मुद्दे को उछाला था। यह अलग बात है कि मोदी सरकार बनने के बाद भी इस मामले में सबूत पेश नहीं किया गया और इस मामले को देख रही विशेष अदालत ने आरोपों को खारिज करके अभियुक्तों को बरी कर दिया।
भ्रष्टाचार 1989 के चुनावों में भी बड़ा मुद्दा बना था। राजीव गाँधी सरकार के मंत्री वीपी सिंह ने बोफ़ोर्स तोप और पनडुब्बियों की ख़रीद में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया। 1984 में प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने वाले राजीव गाँधी की सरकार हिल गयी।
1984 के चुनावों में कांग्रेस को 416 सीटें मिली थीं और बोफ़ोर्स घोटाले की गूँज में हुए 1989 के चुनावों में कांग्रेस 200 से भी कम सीटों पर सिमट गयी। स्थिति ऐसी बनी कि बीजेपी सहित ग़ैर कांग्रेस दलों के समर्थन से वीपी सिंह प्रधानमंत्री बन गए।
यह उदाहरण साबित करता है कि भ्रष्टाचार लंबे समय से आम जनता को उद्वेलित करता रहा है।

रफ़ाल पर सरकार घेरे में

पिछले पाँच सालों में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें सबसे ज़्यादा गंभीर है वायुसेना के लिए रफ़ाल विमानों की ख़रीद का। यह सौदा मनमोहन सिंह की सरकार के समय शुरू हुआ था और मोदी सरकार ने इसको अंतिम रूप दिया। आरोप है कि मोदी सरकार ने उद्दयोगपति अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए सौदे में कई बदलाव किए।
चुनाव 2019 से और ख़बरें
मनमोहन सरकार के समय जिस कीमत पर रफ़ाल की ख़रीद की बातचीत हो रही थी उससे काफ़ी ज़्यादा क़ीमत पर मोदी सरकार ने सौदा किया। नए सौदे के मुताबिक सिर्फ़ 36 विमान फ्रांस से आएँगे बाकी भारत में बनाए जाएँगे। जिसका ठेका मुख्य रूप से अनिल अंबानी के पास है। मोदी सरकार पर अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुँचाने का आरोप लगाया गया है।

भगोड़े भी हैं सरकार के माथे की शिकन

दूसरा बड़ा आरोप है देश के सरकारी बैंकों से बेहिसाब कर्ज़ लेकर विदेश भाग जाने वाले उद्योगपतियों का। इनमें से विजय माल्या और नीरव मोदी लंदन में तथा हितेश पटेल अल्बानिया में गिरफ़्तार हो चुके हैं और उन्हें भारत लाकर मुकदमा चलाने की कोशिशें चल रही हैं। मेहुल चोकसी जैसे कई उद्योगपति अब भी फ़रार हैं।
वहीं, बीजेपी यह दावा कर रही है कि सरकार की कोशिशों से ही विजय माल्या और नीरव मोदी की गिरफ़्तारी संभव हो पाई है। क्या लोग इस बात से संतुष्ट हो पाएँगे? पिछला उदाहरण देखें तो ऐसा नहीं लगता है।
मनमोहन सरकार ने ए. राजा और कनिमोझी को सरकार से बाहर कर दिया। उनकी गिरफ़्तारी भी हुई फिर भी लोगों ने कांग्रेस को माफ़ नहीं किया और 2009 में 206 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2014 में महज़ 44 सीटों पर सिमट गई।

मोदी से थी उम्मीद

मोदी 2014 के चुनावों के महानायक बने। लोगों को उम्मीद थी कि वह भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए ठोस क़दम उठाएँगे। 2014 के चुनावों का एक बड़ा मुद्दा लोकपाल की नियुक्ति भी थी। बीजेपी सरकार लगातार इसे टालती रही और चुनावों की घोषणा होने के बाद अब जाकर लोकपाल की नियुक्ति हुई। वह भी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद।
सम्बंधित ख़बरें
राहुल गाँधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा उछाला तो उनका मक़सद मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने का था। मोदी ने ख़ुद को देश का चौकीदार बताया था और लोगों को उम्मीद थी कि वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सक्षम होंगे। इसके बाद मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा उछाल कर राहुल के आरोपों की धार कमज़ोर करने की कोशिश की है। मनोवैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो मोदी के इस अभियान का मक़सद सिर्फ़ एक है। वह यह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग ख़ुद को चौकीदार बताना शुरू करें कि जनता भ्रम में पड़ जाए। यह कोशिश सफल होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।
मोदी सरकार पर कई उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने का आरोप है। सजग मतदाताओं में यह चर्चा का विषय है। ‘मैं भी चौकीदार’ के नारे से भ्रष्टाचार के आरोपों की टीस कम हो जाएगी और चुनाव पर इसका असर कम होगा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन इसका असर इस बात पर निर्भर है कि मोदी विरोधी कितनी ताक़त के साथ इसे जनता के बीच ले जाते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
शैलेश
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें