लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भी चौसर सज गई है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। उधर, कांग्रेस ने अभी 9 उम्मीदवार घोषित किए हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। हेवीवेट उम्मीदवार वाली इंदौर सीट को बीजेपी ने होल्ड किया है। इस सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई चुनाव लड़ती आ रही हैं। उधर, कांग्रेस ने भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाकर मुक़ाबला रोचक बना दिया है।