उत्तरी भारत के पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से पहले हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को मतदान होने जा रहा है। यहाँ मुख्य रूप से कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो, आप व जेजेपी के बीच मुक़ाबला है। लेकिन मौजूदा चुनाव हरियाणा के पाँच बड़े राजनैतिक परिवारों की दशा और दिशा तय करेंगे। इसी आधार पर अगले विधानसभा चुनावों के लिये राजनीति तय होगी।