चुनाव आयोग एक बार फिर कटघरे में खड़ा है। इसके कामकाज और इसकी निष्पक्षता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति ज़्यादा मेहरबान क्यों है और क्यों उनके ख़िलाफ़ की गई शिकायतों पर ऐसे फ़ैसले ले रहा है, जिन्हें पक्षपातपूर्ण कहा जा सकता है। ताज़ा मामले में तो आयोग ने अपने बहुत वरिष्ठ अफ़सरों की रिपोर्टों की अनदेखी करते हुए मोदी को क्लीन चिट दी है।
चुनाव आयोग ने मोदी को क्यों दी क्लीन चिट?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 2 May, 2019
पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट हमले के नाम पर मतदाताओं से वोट डालने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से कहने पर चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोेदी को क्लिन चिट दे दी है। लेकिन एक दूसरे मामले में राहुल गाँधी को नोटिस दिया गया है।
