हाल ही में हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ‘शक्ति’ ऐप का इस्तेमाल, लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में फ़ीडबैक लेने के लिए पार्टी नहीं करेगी। इसका मतलब यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘शक्ति’ ऐप के जरिये चुनावी मुद्दों से संबंधित फ़ीडबैक तो पार्टी लेगी लेकिन उम्मीदवारों के बारे में रायशुमारी नहीं करेगी।