हाल ही में हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ‘शक्ति’ ऐप का इस्तेमाल, लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में फ़ीडबैक लेने के लिए पार्टी नहीं करेगी। इसका मतलब यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘शक्ति’ ऐप के जरिये चुनावी मुद्दों से संबंधित फ़ीडबैक तो पार्टी लेगी लेकिन उम्मीदवारों के बारे में रायशुमारी नहीं करेगी।
उम्मीदवारों के चयन में शक्तिहीन हुआ कांग्रेस का 'शक्ति' ऐप
- चुनाव 2019
- |
- |
- 19 Jan, 2019

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘शक्ति’ ऐप के ज़रिये चुनावी मुद्दों से संबंधित फ़ीडबैक तो पार्टी लेगी, लेकिन उम्मीदवारों के बारे में रायशुमारी नहीं करेगी।
कांग्रेस के चुनावी वार रूम में हुई कोर ग्रुप की एक अहम बैठक में ‘शक्ति’ ऐप से उम्मीदवारों के बारे में रायशुमारी करने से पार्टी ने इनकार कर दिया है। दरअसल, हुआ यह था कि कोर ग्रुप की इस बैठक में कांग्रेस के डाटा एनालिसिस विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती विभिन्न मुद्दों पर प्रजेंटेशन दे रहे थे। इस प्रजेंटेशन के जरिये वह बता रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘शक्ति’ ऐप की क्या-क्या भूमिका हो सकती है।