लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दस दिन पहले फ़ेसबुक ने क़रीब 700 पेज हटा दिए हैं। फ़ेसबुक की यह कार्रवाई कांग्रेस से ज़्यादा नुक़सानदेह बीजेपी के लिए लगती है। फ़ेसबुक ने कहा कि कांग्रेस आईटी सेल के लोगों से जुड़े 687 फ़ेसबुक पेजों और खातों को हटाया गया है, वहीं बीजेपी समर्थित प्रचार करने वाले 15 फ़ेसबुक ग्रुप, पेज और खातों को हटाया गया है। ये 15 पेज आईटी फ़र्म सिल्वर टच नाम की कंपनी से संबंधित थे।
कांग्रेस समर्थित 687 फ़ेसबुक पेज हटे, पर बीजेपी को 'सिल्वर टच' नुक़सान
- चुनाव 2019
- |
- 2 Apr, 2019
चुनाव से पहले वोटरों को ठगने के प्रोपगेंडा का फ़ेसबुक ने भंडाफोड़ क्या किया राजनीतिक दल एक-दूसरे को फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाले बताने लगे। इसने क़रीब 700 फ़ेसबुक पेज और खातों को हटा दिया।
