पोल ऑफ़ ओपिनियन पोल्स में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी और एनडीए बहुमत का आँकड़ा पार करते दिख रहा है। एनडीटीवी के पोल ऑफ़ ओपिनियन पोल्स में बीजेपी को 228 सीटें और इसके नेतृत्व वाले एनडीए को 274 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस की सीटों की संख्या दोगुनी होकर 88 तक पहुँच सकती है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 140 सीटें और दूसरे दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को 129 सीटें मिल सकती हैं। एनडीटीवी ने यह पोल ऑफ़ ओपिनियन पोल्स मार्च और अप्रैल में आये ओपिनियन पोल के आधार पर तैयार किया है।
यूपी में बीजेपी को झटका
हालाँकि पोल के अनुसार एनडीए को सीटों का नुक़सान होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा नुक़सान उठाना पड़ सकता है। बीजेपी को यहाँ 40 सीटें मिल सकती हैं। सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को 36 और कांग्रेस व उसके सहयोगियों को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने यूपी में 71 सीटें जीती थी। वहीं, एनडीए की सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं। तब सपा ने 5 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं।2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42.30 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य में 80 में से 71 सीटें जीती थीं। बीजेपी के वोट शेयर में क़रीब 24.8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था। जबकि 22.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सपा को पाँच और 19.6 वोट शेयर के साथ बसपा को शून्य सीट मिली थी। तब 7.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस को दो सीटें मिलीं थीं।
बिहार में एनडीए को 31 सीटें
बिहार में एनडीए यानी बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी को 31 और कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 9 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। झारखंड में बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन को 7-7 सीटें मिलती दिख रही हैं। आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसी को 21 और टीडीपी को 4 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में टीआरएस को 17 में से 14 सीटें, कांग्रेस को दो और अन्य को एक सीट मिल सकती है।
दिल्ली में बीजेपी के खाते में सभी 7 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। हालाँकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन अगर हो जाता है तो कुछ सीटों पर समीकरण बदल भी सकते हैं।
अपनी राय बतायें