‘भगवा गढ़’ कहे जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ बीजेपी किसी कट्टर हिंदूवादी चेहरे को मैदान में उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद मालेगाँव बम ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा का नाम आरएसएस की ओर से ही आगे बढ़ाया गया है ताकि अपने इस गढ़ को कांग्रेस द्वारा बचाया जा सके।