एक बंदे से किसी ने पूछा कि तुम शादी क्यों नहीं कर लेते। इस पर उसने जवाब दिया कि शादी के लिए फ़िफ़्टी परसेंट हाँ हो गई है। इस पर दूसरे आदमी ने पूछा कि ऐसा कैसे, तो जवाब मिला कि मेरी तरफ़ से हाँ है, बस उधर से हाँ होनी बाक़ी है। जैसे ही उधर से हाँ होगी, मैं शादी कर लूँगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) पिछले छह महीने से कांग्रेस के साथ इसी तरह का फ़िफ़्टी परसेंट का गठबंधन करते हुए राजनीति कर रही थी। अब पार्टी चीफ़ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि उधर से ना हो गई है। यानी जो फ़िफ़्टी परसेंट संभावना थी, वो भी ख़त्म हो गई है। उन्होंने माना है कि ‘आप’ ही समझौते के लिए लालायित थी।