एक बंदे से किसी ने पूछा कि तुम शादी क्यों नहीं कर लेते। इस पर उसने जवाब दिया कि शादी के लिए फ़िफ़्टी परसेंट हाँ हो गई है। इस पर दूसरे आदमी ने पूछा कि ऐसा कैसे, तो जवाब मिला कि मेरी तरफ़ से हाँ है, बस उधर से हाँ होनी बाक़ी है। जैसे ही उधर से हाँ होगी, मैं शादी कर लूँगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) पिछले छह महीने से कांग्रेस के साथ इसी तरह का फ़िफ़्टी परसेंट का गठबंधन करते हुए राजनीति कर रही थी। अब पार्टी चीफ़ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि उधर से ना हो गई है। यानी जो फ़िफ़्टी परसेंट संभावना थी, वो भी ख़त्म हो गई है। उन्होंने माना है कि ‘आप’ ही समझौते के लिए लालायित थी।
आख़िरकार कांग्रेस के साथ समझौता नहीं कर सके केजरीवाल
- चुनाव 2019
- |
- |
- 19 Mar, 2019

आम आदमी पार्टी ने पूरी कोशिश की कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के साथ उसका समझौता हो जाए। लेकिन कांग्रेस के ना कह देने से गठबंधन की संभावनाएँ ख़त्म हो गईं हैं।