यदि भारत की वर्तमान राजनीति को समझना है तो क्षेत्रीय दलों की पृष्ठभूमि, भूमिका और प्रभाव को पढ़ना ही होगा। पुस्तक SENSEX OF REGIONAL PARTIES  इसी का एक वस्तुनिष्ठ और सार्थक विश्लेषण है। इस पुस्तक के लेखक देश के वरिष्ठ पत्रकार और फिलहाल नवोदय टाइम्स/ पंजाब केसरी के संपादक अकु श्रीवास्तव हैं। अकु जी चालीस से ज्यादा साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं और देश में ऐसे बहुत कम पत्रकार होंगे जिन्होंने पत्रकारिता से जुड़े लगभग सभी बड़े संस्थानों में ही सिर्फ काम नहीं किया है बल्कि देश के कई हिस्सों में सफलतापूर्वक अपने काम को अंजाम दिया है।