डॉक्टर राही मासूम रज़ा फिरकापरस्ती, जातिवाद, सामंतशाही और वर्गीय विभाजन के ख़िलाफ़ निरंतर चली प्रतिबद्ध कलम के एक अति महत्वपूर्ण युग का नाम है। इसी कलम ने मुसलिम अंतर्मन की गहरी तहें बेहद सूक्ष्मता से खोलता कालजयी उपन्यास 'आधा गाँव' लिखा तो दूरदर्शन की दशा-दिशा में क्रांतिकारी बदलाव का सबब बना धारावाहिक 'महाभारत'। 'आधा गाँव' यथार्थ की खुरदरी ज़मीन पर टिकी कृति है तो 'महाभारत' मनोजगत के अबूझ रहस्यों की शानदार प्रस्तुति।