केरल के अलपुझा में बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन की आज सुबह हत्या कर दी गई है। वह भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव थे।
हत्या का आरोप पीपल्स फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) पर लगा है। इसी ज़िले में कल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के राज्य सचिव के. एस. शान की भी हत्या कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री पी. विजयन ने दोनों हत्याओं की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि सीएम ने पुलिस अफ़सरों को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए।