कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने कर्नाटक के कई इलाकों में पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार है लेकिन उसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं की जान खतरे में है।
प्रवीण की हत्या के बाद बीजेपी नेताओं के इस्तीफे, जोरदार प्रदर्शन
- कर्नाटक
- |
- 27 Jul, 2022
बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद सड़क पर हैं। उनमें अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी क्यों है?

प्रवीण की हत्या के बाद इलाके में माहौल बेहद तनावपूर्ण है और हालात को देखते हुए पुलिस ने सभी दुकानों, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
बता दें कि प्रवीण की बेल्लारे गांव में मंगलवार रात को 9:30 बजे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रवीण पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। प्रवीण युवा मोर्चा में जिला सचिव के पद पर थे।