प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं और बेंगलुरु के तमाम कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कुछ को शिक्षा विभाग ने बंद करने का निर्देश दिया है, तो कुछ ने सुरक्षा चिंताओं और यातायात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खुद ही बंद कर लिया। कांग्रेस का इस समय पूरे कर्नाटक अग्निपथ और राहुल गांधी को ईडी द्वारा बुलाने के विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बेंगलुरु शहर अस्तव्यस्त हो गया है। लोग पीएम के आने का भी विरोध कर रहे हैं।