60 साल के एक हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना के ख़ौफ़ से अपना भाई और भतीजे भी नहीं आए। लॉकडाउन से पूरा क्षेत्र सील किया हुआ था तो कोई रिश्तेदार भी नहीं आ सका। अंतिम संस्कार तक नहीं हो पा रहा था। तब 10 मुसलिम युवा आगे आए और उन्होंने उनका अंतिम संस्कार कराने में मदद की। मामला कर्नाटक के टुमकारू के केएचबी कॉलोनी का है और यह घटना मंगलवार को हुई।
कर्नाटक: मुसलिम युवकों की मदद से हुआ एक हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार
- कर्नाटक
- |
- |
- 14 May, 2020
60 साल के एक हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना के ख़ौफ़ से अपना भाई और भतीजे भी नहीं आए। लॉकडाउन की वजह से कोई रिश्तेदार भी नहीं आ सका। तब 10 मुसलिम युवा आगे आए और उनका अंतिम संस्कार कराने में मदद की।

ऐसे समय में जब बड़े पैमाने पर साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाने की कोशिश की जा रही है, हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल पेश करने वाली यह ख़बर सुकून देती है।