कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार फिर गहरे संकट में है। यह संकट तब और गहरा दिखने लगा जब विधानसभा के बजट सत्र में व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेस के 9 विधायक हाज़िर नहीं हुए। ये 9 बाग़ी कांग्रेसी विधायक वही हैं जो शुरू से बीजेपी के संपर्क में रहे हैं। अगले दो दिन में बजट पेश होना है और इसमें ही यह साफ़ हो जाएगा कि कुमारस्वामी स्वामी सरकार बचेगी या गिर जाएगी।
गहरे संकट में कर्नाटक सरकार, क्या दो दिन में गिर जाएगी?
- कर्नाटक
- |
- |
- 7 Feb, 2019

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार फिर गहरे संकट में है। विधानसभा के बजट सत्र में यह संकट तब और गहरा दिखने जब व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेस के 9 विधायक हाज़िर नहीं हुए।
कांग्रेस के लिए इस बार मामला इस वजह से बेहद पेचीदा है क्योंकि 8 फ़रवरी यानी शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया जाना है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी बजट पेश होने नहीं देगी और यह दावा करेगी कि कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में है और उसने बजट पेश करने का अधिकार खो दिया है। वहीं कांग्रेस और जेडीएस की यह कोशिश है कि वे अपने पाले के सभी विधायकों को बचाये रखें। दोनों पार्टियों को यह डर इसलिए सताने लगा है कि इस बार बीजेपी ने 9 विधायकों को अपनी ओर खींच लिया है। दो निर्दलीय विधायक पहले ही बीजेपी के साथ आ चुके हैं। इन दोनों निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को पहले ही सौंप दी है।