बीजेपी के लिए दक्षिण में विजय हासिल करना आसान नहीं है। दक्षिण में लोकसभा की 130 सीटें हैं। अब तक जो भी चुनावी सर्वेक्षण आए हैं, अगर इनके नतीजों को सही माना जाए तो बीजेपी इन 130 में से 20 सीट भी जीतती नज़र नहीं आ रही है। यही वजह है कि बीजेपी ने दक्षिण के हर राज्य से एक-एक और कुल मिलाकर पाँच बड़ी हस्तियों पर अपनी नज़रें गड़ा रखी हैं।